गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina, Indian Cricket Team, T20 Match Series
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (19:06 IST)

टी-20 टक्कर में सुरेश रैना पर रहेंगी निगाहें...

टी-20 टक्कर में सुरेश रैना पर रहेंगी निगाहें... - Suresh Raina, Indian Cricket Team, T20 Match Series
जोहानसबर्ग। लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां होने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सभी की निगाहें रहेंगी।


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जबरदस्त भिड़ंत का कारवां टेस्ट और वनडे को पार कर अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 पर पहुंच गया है और तीन मैचों की पहली भिड़ंत रविवार को होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका ने जहां टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी तो वनडे सीरीज भारत ने 5-1 से जीतकर इतिहास बनाया।

यह पहला मौका है, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर कोई सीरीज जीती है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में पहले दो टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले सात मैचों में से छह जीत लिए। भारत जीत की इस लय को टी-20 सीरीज में भी कायम रखने के इरादे से उतरेगा।

भारत की टी-20 टीम में तमाम धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारत को दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर दूसरी सीरीज भी जिता सकते हैं। भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए सभी निगाहें टी-20 के महारथी बल्लेबाज रैना पर लगी रहेंगी, जिन्होंने एक साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी की है।

रैना ने अपना आखिरी टी-20 मैच पिछले साल एक फरवरी को बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ खिलाफ खेला था। रैना को घरेलू टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का इनाम टीम में वापसी के रूप में मिला। इस टूर्नामेंट में उन्होंने नाबाद 126, 61 और 56 जैसे स्कोर बनाए थे। रैना भी जानते हैं कि भारतीय टीम में अपनी जगह पुख्ता करने और अगले विश्व कप में खेलने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उनके पास यह आखिरी मौका है।

भारतीय कप्तान विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तानों सनत जयसूर्या और कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इन सभी के 21 शतक हैं। इस सूची में वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्डधारी सचिन तेंदुलकर 29 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं।

विराट विदेशी जमीन पर बतौर कप्तान किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इन दोनों के नाम तीन-तीन शतक हैं।

दिलचस्प बात है कि डीविलियर्स ने भारत के खिलाफ और विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये शतक बनाए हैं। विराट बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से डीविलियर्स के साथ दूसरे नंबर पर जा पहुंच गए हैं। उनके नाम अब तक 13 शतक हैं। विराट से अधिक बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम हैं, जिन्होंने 22 शतक बनाए हैं।

भारतीय कप्तान की जैसी फॉर्म चल रही है, उसे देखते हुए यह माना जा सकता है कि विराट बहुत जल्द ही पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर 22 शतकों के लिए जहां 220 पारियां खेलीं वहीं डीविलियर्स ने 13 शतकों के लिए 98 और विराट ने 13 शतकों के लिए अविश्वसनीय 46 पारियां खेलीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईएसएल : मीकू के गोल से पुणे निराश, बेंगलुरु ने खेला ड्रॉ