शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina
Written By
Last Modified: राजकोट , बुधवार, 4 मई 2016 (11:22 IST)

खराब बल्लेबाजी की वजह से हारे : रैना

खराब बल्लेबाजी की वजह से हारे : रैना - Suresh Raina
राजकोट। गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल-9 में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 8 विकेट से हार पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई, जो हार की प्रमुख वजह रही।
 
मैच के बाद मेजबान कप्तान ने कहा कि घरेलू मैदान पर हारना हमेशा निराशाजनक होता है लेकिन हम इसके लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। हमने वाकई खराब बल्लेबाजी की और शुरुआती 6 ओवरों में अधिक रन नहीं जोड़ पाए।
 
हमने शुरुआत में अहम विकेट गंवा दिए जिससे हम अंत तक उबर नहीं पाए। गेंदबाजों ने जरूर प्रयास किया लेकिन बड़ा लक्ष्य न होने की वजह से वे ज्यादा प्रभावी नहीं साबित हुए।
 
उन्होंने कहा कि स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का भी इस मुकाबले में न खेलना हमारे पक्ष में नहीं रहा। उनकी विविधता से भरी गेंदों और अपार अनुभव की कमी हमें महसूस हुई। मैं यहां प्रशंसकों का उनके अपार समर्थन के लिए आभारी हूं। हालांकि हम उनकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।
 
रैना ने कहा कि दिल्ली की टीम ने अच्छा खेल दिखाया और उन्हें इस जीत का श्रेय जाता है। जिस विकेट पर हमारे बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे, दिल्ली के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बटोरते हुए लक्ष्य हासिल किया। हम इस हार से निराश हैं लेकिन हमें इस हार के गम को पीछे छोड़ते हुए अगले मुकाबले में वापसी करनी होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टीम संयोजन से खुश नहीं हैं अश्विन