शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar, Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 6 दिसंबर 2015 (22:26 IST)

रहाणे सबसे पूर्ण टेस्ट बल्लेबाज : गावस्कर

रहाणे सबसे पूर्ण टेस्ट बल्लेबाज : गावस्कर - Sunil Gavaskar, Ajinkya Rahane
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे को रविवार को वर्तमान टीम का सबसे पूर्ण बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि उन्होंने हर तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। 
गावस्कर ने कहा, रहाणे देश के सबसे पूर्ण टेस्ट बल्लेबाज हैं। वे आक्रमण और रक्षात्मक दोनों में बेहतरीन हैं। उन्‍होंने हर परिस्थिति में हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि विराट कोहली को इंग्लैंड में जूझना पड़ा था। 
 
रहाणे ने आज किसी एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का अनूठा कीर्तिमान बनाया। उन्होंने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका में भी शतक बना चुके हैं। 
 
गावस्कर ने कप्तान कोहली के प्रति खेद जताया जो शतक से चूक गए और 88 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कहा, विराट को लेकर मुझे खेद है कि वे अपने घरेलू मैदान पर शतक नहीं बना पाए, जो यादगार होता। उन्‍हें शनिवार को ही शतक पूरा कर देना चाहिए था। 
 
गावस्‍कर ने कहा, विश्राम के बाद किसी के लिए फिर से शुरुआत करना आसान नहीं होता है और यहां पूरी रात का विश्राम था। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 ओवरों में 72 रन बनाए और गावस्कर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बेहद सुरक्षात्मक रवैए से उन्हें हैरानी नहीं हुई। 
 
उन्होंने कहा, वे वही कर रहे हैं, जिसकी उनकी टीम को जरूरत है। यह दर्शकों के लिए आकर्षक नहीं होगा, जो कि काफी चौके और छक्के चाहते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम को अभी इसकी (धीमी बल्लेबाजी) जरूरत है। (भाषा)