बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steven Smith, Australia Cricket Board
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (22:57 IST)

स्टीवन स्मिथ को एशेज से पहले विवाद निपटने का भरोसा

स्टीवन स्मिथ को एशेज से पहले विवाद निपटने का भरोसा - Steven Smith, Australia Cricket Board
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भरोसा जताया है कि उनका बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) मौजूदा भुगतान विवाद को एशेज सीरीज से पहले सुलझा लेंगे।
       
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भुगतान बंटवारे के प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने के बाद सीए ने खिलाड़ियों को इस प्रस्ताव के नियमों को स्वीकार करने के लिए 30 जून की अंतिम समय सीमा दी है और उसके बाद कोई वैकल्पिक करार खिलाड़ियों को नहीं देने की भी चेतावनी दी है।
        
स्मिथ ने कहा, हम सभी एशेज जैसी महत्वपूर्ण सीरीज में खेलना चाहते हैं। खिलाड़ियों को एसीए का समर्थन था जो सीए के साथ मिलकर इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रयासरत है। हालांकि वह टीम के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर के उस कथन से इत्तेफाक नहीं रखते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के लिए कोई टीम ही नहीं है।
        
कप्तान ने कहा, मैंने वार्नर के इस कथन को पढ़ा। निश्चित रूप से हम सभी एशेज में खेलना चाहते हैं और चाहते हैं कि इससे पहले सभी विवाद सुलझा लिए जाएं। बोर्ड और खिलाड़ियों दोनों को इस दिशा में मिलकर प्रयास करना होगा और किसी हल पर पहुंचना होगा।
        
उन्होंने कहा, हममें से कोई ऐसा नहीं है जो एशेज का हिस्सा नहीं बनना चाहता हो। हम सभी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोई सकारात्मक हल निकलेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने मंगवाए मुख्य कोच पद के आवेदन