शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Srilanka, India, test series, Tharindu Kusal
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (17:31 IST)

श्रीलंका का इस गेंदबाज का एक्शन आया घेरे में

श्रीलंका का इस गेंदबाज का एक्शन आया घेरे में - Srilanka, India, test series, Tharindu Kusal
कोलंबो। श्रीलंका के ऑफ स्पिनर थारिंडू कुशाल की भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा,'मैच अधिकारियों की रिपोर्ट श्रीलंका टीम प्रबंधन को दे दी गई है जिसमें कुशाल के गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जताई गई है।' कुशाल ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 13 विकेट लिए जिसमें गाले में पहले टेस्ट के आठ विकेट शामिल हैं।
 
विज्ञप्ति में कहा गया, 'कुशाल के गेंदबाजी एक्शन की आगे समीक्षा की जाएगी। उसे 14 दिन के भीतर टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्ट के नतीजे आने तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता है।' उम्मीद है कि कुशाल कुछ दिन में चेन्नई आएंगे और श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी स्थित आईसीसी से मान्यता प्राप्त केंद्र पर अपने एक्शन में सुधार करेंगे।(भाषा)