गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka England T20 Match, T20 Cricket
Written By
Last Modified: साउथम्पटन , बुधवार, 6 जुलाई 2016 (18:42 IST)

इंग्लैंड ने एकमात्र टी-20 में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा

इंग्लैंड ने एकमात्र टी-20 में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा - Sri Lanka England T20 Match, T20 Cricket
साउथम्पटन। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 73) तथा कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 47) की जबर्दस्त पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को एकमात्र ट्वंटी-20 मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया। 
 
श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का दांव उलटा पड़ गया। निर्धारित ओवरों में पूरी श्रीलंकाई टीम 140 रनों पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 15 गेंदें शेष रहते 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया। 
 
श्रीलंकाई गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज ने पहले ही ओवर में ओपनर जेसन रॉय को खाता खोले बगैर ही पैवेलियन लौटा दिया तो 5वें ओवर में जेम्स विन्स को आउट कर मेजबान टीम को दबाव में ला दिया।
 
लेकिन इसके बाद बटलर और मोर्गन ने नाबाद 114 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिला दी। बटलर ने नाबाद 73 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए, वहीं मोर्गन ने नाबाद 47 रनों में 1 चौके और 2 छक्के का सहारा लिया। 
 
इससे पहले पूरी श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के समक्ष पस्त नजर आई। दनुष्का गुणतिल्का ने सर्वाधिक 26 रन बनाए जबकि दिनेश चांडीमल ने 23 रन और रमिथ रम्बुथवेला ने 19 रनों की पारियां खेलीं। बाकी की टीम 'तू चल मैं आता हूं' की तर्ज पर पैवेलियन लौटती गई। 
 
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन और लियाम डावसन ने 3-3 विकेट झटके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'चोटिल' जर्मनी से बदला चुकाने उतरेगा फ्रांस