गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka Cricket
Written By
Last Modified: कोलंबो , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (21:48 IST)

श्रीलंका क्रिकेट में अब कोई गॉडफादर नहीं : खेलमंत्री

श्रीलंका क्रिकेट में अब कोई गॉडफादर नहीं : खेलमंत्री - Sri Lanka Cricket
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के संचालन के लिए अंतरिम समिति की नियुक्ति के फैसले पर खेलमंत्री नवीन दिसानायके ने आज कहा कि श्रीलंका क्रिकेट में अब कोई गॉडफादर नहीं है।
 
एस. वेटिमुनी की अगुआई वाली अंतरिम समिति ने आज कार्यभार संभाल लिया जबकि इस दौरान बर्खास्‍त प्रशासन के सचिव निशांत रणतुंगा को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन की ओर से मिला पत्र भी जारी किया गया।
 
रिचर्डसन ने चेताया है कि राजनीतिक तौर पर नियुक्त अंतरिम समिति के कारण श्रीलंका को आईसीसी से बाहर किया जा सकता है।
 
रणतुंगा को लिखे रिचर्डसन के पत्र पर प्रतिक्रिया मांगने पर दिसानायके ने कहा, ‘स्थानीय खेल कानून के तहत मुझे फैसले लेने का अधिकार है।’ दिसानायके ने कहा कि वेटिमुनी ने रिचर्डसन को इस समिति की नियुक्ति के फैसले के बारे में बता दिया है।
 
दिसानायके ने कहा, ‘अतीत में टेलीविजन अधिकार और मैदानों के निर्माण के बिल का भुगतान नहीं करना जैसे कई करार हुए हैं जिन पर सवालिया निशान लगा है।’ उन्होंने कहा, ‘इन सभी की जांच के बाद हम लोकतांत्रिक चुनाव करेंगे।’ (भाषा)