शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa New Zealand T20 match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (23:29 IST)

लेग स्पिनर इमरान ताहिर के 'पंजे' से दक्षिण अफ्रीका जीता

लेग स्पिनर इमरान ताहिर के 'पंजे' से दक्षिण अफ्रीका जीता - South Africa New Zealand T20 match
ऑकलैंड। लेग स्पिनर इमरान ताहिर (24 पर पांच विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर खेले गए एकमात्र टी-20 मुकाबले में 78 रन से पराजित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के दौरे पर अभी वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके पहले मिली इस जीत से निश्चित रूप से उसका मनोबल बढ़ा होगा।             
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर हाशिम आमला (62) के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाए। आमला ने क्विंटन डी काक (शून्य) के जल्द ही आउट हो जाने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे फाफ डु प्लेसिस (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत आधार दिया। 
               
आमला ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 43 गेंदों पर नौ चौके तथा एक छक्का जड़ा। प्लेसिस ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 25 गेंदों पर एक चौका तथा तीन छक्के उड़ाए। कप्तान एबी डीविलियर्स ने 26 तथा जेपी डुमिनी ने 29 रनों का योगदान दिया। डुमिनी छठे बल्लेबाज के रूप में अंतिम ओवर में आउट हुए। मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 186 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट तथा कोलिन डे ने दो-दो विकेट लिए। 
               
एकमात्र टी-20 में जीत के लक्ष्य के साथ उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरने के क्रम में पूरी टीम 15वें ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ताहिर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी था। 
              
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्रूस ने सर्वाधिक 33 रन, कप्तान केन विलियम्सन ने 13,कोलिन डे ने 15 तथा टिम साउदी ने 20 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम की तरफ से एंदिले फेहलुकवायो ने तीन तथा क्रिस मौरिस ने दो विकेट लिए। ताहिर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोहली बोले, अपने सपनों से प्यार करो और उन्‍हें जियो