बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa- India Kanpur oneday match
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (16:58 IST)

इस प्लान से टीम इंडिया अफ्रीका को वन-डे में देगी मात...

इस प्लान से टीम इंडिया अफ्रीका को वन-डे में देगी मात... - South Africa- India Kanpur oneday match
कानपुर। भारत दौरे पर आई अफ्रीकी टीम ने टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हरा दिया। सम्मान बचाने का मौका कोलकाता में था, लेकिन बारिश टीम इंडिया की दुश्मन बन गई और मैच नहीं हो पाया। अब क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद है कि वन-डे में टीम इंडिया कमाल दिखाएगी। 
भारतीय दर्शकों को उम्मीद है कि टीम इंडिया पिछली हार को भुलाकर अफ्रीका को मात देगी। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में होना है और टीम इंडिया इस मैच में मैदान में तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है। 
 
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दे दिए थे। मैच से पूर्व कॉन्फ्रेंस में धोनी ने कहा  कि चूंकि ग्रीनपार्क में मैच दिन में होना है और इस दौरान ओस की कोई संभावना नहीं, ऐसे में भारत तीन स्पिनरों के साथ खेलने के बारे में सोच सकता है।
 
धोनी ने कहा कि कानपुर के हालात को देखते हुए निश्चित तौर पर हमारे लिए तीन स्पिनरों के साथ खेलने का रास्ता खुला हुआ है लेकिन हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। खासतौर पर पिच का ध्यान रखते हुए ही कोई फैसला लेना होगा। और फिर मैच चूंकि दिन में जल्दी शुरू हो रहा है, ऐसे में हमें इसका भी ध्यान रखना होगा।
 
धोनी ने कहा कि पिच देखने के बाद ही वे कोई फैसला कर सकेंगे। अगर पिच टूटने वाली नहीं दिखी तो वे रविवार को मैच से पहले इस बारे में फैसला करेंगे। भारत ने एकदिवसीय सीरीज के 3 मैचों के लिए 3 स्पिनरों को मौका दिया है। रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय है। अमित मिश्रा और अक्षर पटेल भी टीम में हैं। मिश्रा को टी-20 मैचों में मौका नहीं मिला लेकिन अक्षर और अश्विन टी-20 सीरीज में खेले हैं।  
 
अगले पन्ने पर, अपनाएंगे आक्रामक रवैया...

टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रंखला में जीत के लिए खेल के हर विभाग में आक्रामक रवैया अपनाना होगा। रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय मैच धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका बेहद संतुलित टीम है जिसके सदस्य हर परिस्थिति में खुद को बहुत जल्दी ढाल लेते हैं।

इनसे निपटने के लिए हमें बल्लेबाजी की गहराई में ध्यान देना होगा और निचले क्रम तक 100 फीसदी देना होगा जबकि आखिरी ओवरों में गेंदबाजों को रफ्तार पर तव्वजो न देकर अनुशासन के साथ सही लाइन-लैंथ पर बॉलिंग करनी होगी।  
 
टीम में तीसरे स्पिनर के विकल्प को खुला रखने की वकालत करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि ग्रीन पार्क के विकेट पर अभी नमी बरकरार है। हालांकि तेज धूप से इसके सूखने के आसार हैं। अभ्यास सत्र से जाने से पहले विकेट को एक बार फिर से जाचेंगे और उसी के अनुसार टीम के अंतिम एकादश का चुनाव किया जाएगा। 
 
 
उन्होंने कहा कि टीम अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक रखने के आईसीसी के नए नियम का इस मैच में फायदा उठाएगी। रैना को टीम का अहम सदस्य बताते हुए उन्होंने कहा कि टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो बल्लेबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के साथ समय के मुताबिक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी भी पूरी कर सके।
 
धोनी ने कहा कि उमेश यादव एक ऐसे गेंदबाज है जो रफ्तार में चतुराई से फेरबदल कर विरोधी बल्लेबाजों को झका सकते हैं। टीम इंडिया में शामिल गुरुकीरत को कल के मैच में शामिल न करने का स्पष्ट संकेत देते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हे फिलहाल बैंच में बैठकर मैच का लुत्फ लेना होगा। (वार्ता)