शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa England tour Manchester blasts
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 24 मई 2017 (18:33 IST)

सुरक्षा को लेकर चिंता में दक्षिण अफ्रीका की टीम

सुरक्षा को लेकर चिंता में दक्षिण अफ्रीका की टीम - South Africa England tour Manchester blasts
लंदन। इंग्लैंड दौरे गई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी मैनचेस्टर आत्मघाती हमले के बाद थोड़े चिंतित हैं लेकिन टीम के मैनेजर ने कहा है कि अब वह सुरक्षा को लेकर आश्वस्त है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक कंसर्ट के दौरान सोमवार को हुए आत्मघाती बम हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद ब्रिटेन में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड में तीन मैचों की वन-डे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी और फिर टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इस दौरान टीम लगभग तीन महीने इंग्लैंड में रहेगी।
 
टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने बुधवार को कहा कि जैसा कि आप समझ सकते हैं कि सुरक्षा को लेकर खिलाड़ी थोड़े चिंतित हैं, लेकिन मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सुरक्षा को लेकर हमसे काफी चर्चा की। 
 
मूसाजी ने कहा कि ईसीबी ने हमें सुरक्षा को लेकर आश्वासन और गारंटी दी है तथा अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्होंने हमसे कहा है कि स्टेडियम, अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
 
टीम मैनेजर ने कहा कि आखिरी टेस्ट मैच के लिए जब हम मैनचेस्टर आएंगे तो वहां हमारा होटल हमले वाले स्थान के पास में ही होगा, इसलिए खिलाड़ियों की चिंता जायज थी। मेरा मानना है कि सुरक्षा को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है और खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी और फिर उसके बाद होने वाले महिला विश्वकप के लिए सुरक्षा की समीक्षा करेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने की यह विशेष तैयारी