गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa beats Newzealand
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (15:36 IST)

द.अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 159 रनों से रौंदा

द.अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 159 रनों से रौंदा - South Africa beats Newzealand
वेलिंगटन। एबी डिविलियर्स की रिकॉर्ड पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड को 159 रनों से रौंदकर 5 मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।
 
डिविलियर्स ने 85 रन बनाए जिससे दुनिया की नंबर 1 टीम दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट पर 271 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। डिविलियर्स इस पारी के दौरान सबसे तेजी से वनडे क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी 205वीं पारी में यह कारनामा किया जबकि इससे पहले का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने 228 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में ड्वेन प्रिटोरियस (5 रन देकर 3 विकेट), एंडिले फेहुलकवायो (12 रन देकर 2 विकेट), वेन पार्नेल (33 रन पर 2 विकेट) और कागिसो रबादा (39 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 32.2 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके लिए डिविलियर्स के अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी 68 रनों की पारी खेली।
 
न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पहले 3 ओवरों में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों डीन ब्राउनली (2) और टॉम लैथम (0) के विकेट गंवा दिए जिससे टीम कभी नहीं उबर पाई। जल्द ही टीम का स्कोर 6 विकेट पर 58 रन हो गया जिससे बाद उसकी पारी सिमटने में अधिक देकर नहीं लगी। टीम की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 34 रन बनाए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
दो वर्षों में सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन : विराट कोहली