मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South africa, Bangladesh, SA wins series, t20 series
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (18:05 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराई टी20 सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराई टी20 सीरीज - South africa, Bangladesh, SA wins series, t20 series
मीरपुर। अपना पहला मैच खेल रहे एडी लेई और एरोन फैंगिसो की स्पिन जोड़ी की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां मेजबान बांग्लादेश को 31 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
लेग स्पिनर लेई ने अपनी फ्लाइट और गुगली का अच्छा नमूना पेश किया और 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर फैंगिसो ने 30 रन के एवज में तीन विकेट हासिल किए।
 
तेज गेंदबाज काइल एबट (20 रन देकर तीन विकेट) ने निचले क्रम पर कहर बरपाकर इन दोनों का अच्छा साथ दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 169 रन के अपने स्कोर का अच्छी तरह से बचाव करके बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 138 रन पर ढेर कर दिया।
 
सौम्या सरकार (37) के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया। एबी डिविलियर्स (40) और क्विंटन डिकॉक (44) ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया।
 
बाद में डेविड मिलर ने नाबाद 30 और रिली रोसो ने नाबाद 19 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था। इन दोनों ने आखिरी दो ओवर में 32 रन जोड़े। 
 
सौम्या सरकार (37) और तमीम इकबाल (13) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़कर बांग्लादेश को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।
 
बांग्लादेश की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर रोनी तालुकदार (21) ने बनाया जिनका यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को खेला गया पहला मैच 52 रन से जीता था।
 
इन दोनों टीमों के बीच इसके बाद तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।(भाषा)