गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South africa, Bangladesh, match, Kagiso Rabada
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जुलाई 2015 (16:43 IST)

इस गेंदबाज ने पहले मैच में ले डाली हैट-ट्रिक

इस गेंदबाज ने पहले मैच में ले डाली हैट-ट्रिक - South africa, Bangladesh, match, Kagiso Rabada
ढाका। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा शनिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण करते हुए हैट्रिक बनाने वाले इतिहास के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने।
रबादा ने अपने दूसरे ओवर की अंतिम तीन गेंद पर तमीम इकबाल, लिट्टन दास और महमूदुल्लाह को आउट करके हैट्रिक पूरी की।
 
इससे पहले बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम ने पिछले साल दिसंबर में जिंबाब्वे के खिलाफ पदार्पण करते हुए इसी मैदान पर यह उपलबिध हासिल की थी।
 
रबादा ने आठ ओवर में 16 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने पदार्पण मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से भी सभी वनडे मैचों में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
 
इससे पहले पदार्पण मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्डस के नाम पर था जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 2003 में 22 रन देकर छह विकेट लिए थे।
 
जहां तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सवाल है तो रबादा ने मखाया एनटीनी का 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में बनाए गए 22 रन पर छह विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।(भाषा)