शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Malik
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (00:19 IST)

क्रिकेट की तुलना में टेनिस खेलना कठिन : मलिक

क्रिकेट की तुलना में टेनिस खेलना कठिन : मलिक - Shoaib Malik
कराची। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक का मानना है कि क्रिकेट की तुलना में टेनिस खेलना काफी कठिन है। 
       
मलिक पाकिस्तान टीम में काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं और अब वह अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। मलिक ने साथ ही पत्नी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टेनिस का शानदार खिलाड़ी बताया और कहा कि वह आसानी से खेलती हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करती हैं।
          
मालिक ने कहा कि मुझे क्रिकेट के मुकाबले टेनिस कठिन खेल लगता है। मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि मेरी पत्नी टेनिस खेलने में अधिक मेहनत करती हैं। आप टेनिस जैसे खेल को क्रिकेट से ज्यादा कठिन कह सकते हैं। क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें आप बीच के अंतराल में कभी भी आराम करने के लिए गायब हो सकते हैं। लेकिन टेनिस ऐसा खेल है जिसमें आप लगातार खेलते हैं और मैच के दौरान आपको ज्यादा आराम करने का मौका नहीं मिल पाता है।" 
        
पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा कि टेनिस में आप टीम के बिना खेलते हैं। इसके अलावा अगर आप एक मैच भी हार जाते हैं तो आपके पास टूर्नामेंट में बने रहने का और मौका नहीं मिला पाता है। अगर मैं टीम की बात करूं तो टीम में आपके साथ कोच होते हैं और आपके साथी खिलाड़ी भी होते हैं जो आपकी अनुपस्थिति में आपके स्थान को कवर करने के लिए उपलब्ध रहते हैं।

मलिक का बयान ऐसे समय आया है जब उनकी पत्नी सानिया ने बतौर महिला युगल खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर 80 सप्ताह पूरे कर लिए हैं। मलिक ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बारे में कहा, पहले संस्करण में हमारी टीम कराची किंग्स कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी लेकिन इस बार हमने जमकर मेहनत की है। हमने इसे लेकर खास योजना बनाई है। पहले संस्करण में कराची किंग्स की टीम पांचवें स्थान पर रही थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महिला पहलवान गीता फोगाट बनी पुलिस उपाधीक्षक