शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Akhtar
Written By
Last Modified: कराची , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (23:39 IST)

PCB ने लौटाए शोएब अख्तर के 70 लाख रुपए

PCB ने लौटाए शोएब अख्तर के 70 लाख रुपए - Shoaib Akhtar
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शोएब अख्तर के 70 लाख रुपए लौटा दिए हैं जो उसने इस पूर्व तेज गेंदबाज पर लगाए गए जुर्माने के तहत उनकी कमाई से काट दिए थे। 
 
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी और अख्तर के बीच बैठक के दौरान यह मसला सुलझाया गया। बोर्ड के कुछ अन्य शीर्ष अधिकारी भी गद्दाफी स्टेडियम में हुई बैठक में उपस्थित थे। 
 
उन्होंने कहा, यह मसला अब समाप्त हो गया है और शोएब अख्तर फैसले से खुश हैं।  विश्वसनीय सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि शोएब को पूरी 70 लाख की धनराशि लौटाई गई है। 
 
पीसीबी के अपीली पंचाट ने 2009 में अख्तर पर अनुशासनहीनता के लिए जुर्माना लगाया था जिसके बाद पीसीबी ने इस तेज गेंदबाज की वार्षिक कमाई से यह राशि काट दी थी। (भाषा)