शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan, Indian cricket team
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 मार्च 2017 (22:23 IST)

शिखर धवन के शतक से भारत बी जीता

शिखर धवन के शतक से भारत बी जीता - Shikhar Dhawan, Indian cricket team
विशाखापत्तनम। भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक तथा तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी की हैट्रिक की मदद से भारत ‘बी’ ने देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में यहां भारत ‘ए’ को 23 रन से हराया। 
 
पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे धवन ने 122 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 128 रन बनाए। उन्होंने कप्तान पार्थिव पटेल (50) के साथ पहले विकेट के लिए 93, इशांक जग्गी (53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 और हरप्रीत सिंह (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की तीन उपयोगी साझेदारियां कीं। 
 
इससे भारत ‘बी’ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 327 रन बनाए। सिद्धार्थ कौल भारत ‘ए’ के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 59 रन देकर पांच विकेट लिए। धवल कुलकर्णी ने हालांकि आखिर में हैट्रिक बनाकर गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया जिससे भारत ‘ए’ की टीम 48.2 ओवर में 304 रन पर आउट हो गई।
 
भारत ‘ए’ की तरफ से अंबाती रायुडु ने सर्वाधिक 92 रन बनाए जबकि दीपक हुड्डा ने 46, मनोज तिवारी ने 37, मयंक अग्रवाल ने 34 और हार्दिक पंड्या ने 31 रन का योगदान दिया। हुड्डा जब तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे तब धवल ने हैट्रिक लेकर भारत ‘ए’ की पारी का अंत किया। उन्होंने 64 रन देकर तीन विकेट लिए। अक्षय कर्णीवार ने 60 रन देकर तीन जबकि अक्षर पटेल और कुलवंत खजूरिया ने दो-दो विकेट हासिल किए। इस जीत से भारत ‘बी’ ने इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट में चार अंक हासिल किए। टूर्नामेंट की तीसरी टीम विजय हजारे चैंपियन तमिलनाडु है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया धर्मशाला टेस्ट का दूसरा दिन...