शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan
Written By
Last Modified: ढाका , शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (14:26 IST)

अम्पायर को अपशब्द कहने पर शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध

अम्पायर को अपशब्द कहने पर शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध - Shakib Al Hasan
ढाका। बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अम्पायर को अपशब्द कहने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।

शाकिब ने सिल्हट सुपर स्टार्स के बल्लेबाज दिलशान मुनावीरा को आउट करने के बाद अम्पायर तनवीर अहमद को अपशब्द कहे। इससे पहले उन्होंने 13वें ओवर विरोधी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के खिलाफ अपील खारिज होने पर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

शाकिब पर शुक्रवार को 250 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। पिछले साल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक कारणों से उन पर 6 महीने का निलंबन लगाया था जिसे उनके माफी मांगने के बाद कम कर दिया गया।

वहीं 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान एक कैमरामैन के खिलाफ अभद्र इशारे करने के कारण उन पर 3 मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। (भाषा)