शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sangakara, pakistan, srilanka, match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (18:27 IST)

संगकारा के बिना पाक से भिड़ने उतरेगा श्रीलंका

संगकारा के बिना पाक से भिड़ने उतरेगा श्रीलंका - Sangakara, pakistan, srilanka, match
पल्लीकल (श्रीलंका)। कोलंबो में श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान शुक्रवार से  यहां शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी टीमों में कुछ बड़े बदलावों के साथ उतरेंगी।  श्रीलंका को लंबे अर्से पर किसी टेस्ट मैच में माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बिना उतरना होगा।

जयवर्धने संन्यास ले चुके हैं जबकि संगकारा ने पहले ही साफ कर दिया था वे पाकिस्तान के खिलाफ  पहले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे और फिर अगस्त में भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खेलकर  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

गाले में पहला टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीतने वाले पाकिस्तान को भी तेज गेंदबाज वहाब रियाज और  ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की कमी खलेगी। रियाज कोलंबो में दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे  जिसमें श्रीलंका ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

हफीज को अपने एक्शन की जांच के लिए भारत जाना होगा और इसलिए वे इस मैच में नहीं खेल  पाएंगे। श्रीलंका संगकारा की जगह पर उपुल थरांगा को उतारेगा जिन्होंने पिछले लगभग एक साल से कोई  टेस्ट मैच नहीं खेला है। उपकप्तान लाहिरू तिरिमाने को उम्मीद है कि थरांगा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

तिरिमाने ने कहा कि माहेला और संगा के बिना खेलना अजीबोगरीब अनुभव होगा लेकिन हमारे पास कुछ  युवा खिलाड़ी हैं, जो उनका स्थान लेने के लिए तैयार है। उपुल लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं और  टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों को समझते हैं।

धम्मिका प्रसाद ने श्रीलंका के तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी अच्छी तरह से संभाली है। उनके साथ  नुवान प्रदीप, सुरंगा लखमल और दुशमंत चमीरा में से किन्हीं दो को अंतिम एकादश में रखा जा सकता  है।

चमीरा दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। पाकिस्तान को  भी कुछ बड़े बदलाव करने होंगे। वे हफीज की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद और रियाज की  जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राहत अली को अंतिम एकादश में रख सकता है।

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक को उम्मीद है कि श्रीलंका जयवर्धने और संगकारा जैसे खिलाड़ियों  के बिना उतरने के कारण दबाव में रहेगा और उनकी टीम इसका फायदा उठाना चाहेगी।

मिसबाह ने कहा कि हम वास्तव में यह मैच जीतना चाहते हैं। यह हमारे पास श्रीलंका को हराने का  सर्वश्रेष्ठ मौका है, क्योंकि वह जयवर्धने और संगकारा जैसे खिलाड़ियों के बिना खेलेगा। हम इस मौके को  नहीं गंवाना चाहते हैं। (भाषा)