बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sandeep Lamichane arrested for allegedly raped a minor girl
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (16:51 IST)

बलात्कार के आरोप में कप्तानी खोने वाले संदीप लामिछाने को नेपाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलात्कार के आरोप में कप्तानी खोने वाले संदीप लामिछाने को नेपाली पुलिस ने किया गिरफ्तार - Sandeep Lamichane arrested for allegedly raped a minor girl
काठमांडू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने ने स्वदेश वापसी के बाद न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

संदीप ने अपने फेसबुक पर शनिवार को कहा था कि “मै पूरे भरोसे और हिम्मत के साथ कहता हूं कि मैं छह अक्टूबर को स्वदेश नेपाल लौट रहा हूं जहां मैं झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिये खुद को स्थानीय प्रशासन के हवाले कर दूंगा। मैं दोहराता हूं कि मैं निर्दोष हूं और मुझे अपने देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मुझे भरोसा है कि माननीय न्यायालय इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सुनवाई करेगी जिससे मुझे खुद को निर्दोष साबित करने में मदद मिलेगी।”
गौरतलब है कि केन्या में एक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गये संदीप लामिछाने पर पिछले महीने एक नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। किशोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच की और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

नेपाली क्रिकेटर के ठिकाने का पता नहीं लगने पर नेपाल पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी। नेपाल पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने नेपाल के पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान लामिछाने के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया। अदालत ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में आठ सितंबर को लामिछाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि लामिछाने फिलहाल कैरेबियन देशों में छुपे हुए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने वाले 22 वर्षीय लामिछाने नेपाल के इकलौते क्रिकेटर है। बांये हाथ के फिरकी गेंदबाज को 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका, यह ऑलराउंडर हुआ टी-20 विश्वकप से बाहर