शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Salman Butt
Written By
Last Modified: कराची , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (23:17 IST)

ICC ने सलमान बट को सुनवाई के लिए बुलाया

ICC ने सलमान बट को सुनवाई के लिए बुलाया - Salman Butt
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए मंगलवार का दिन अच्छी खबरें लेकर आया, क्योंकि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने देश के प्रतिबंधित क्रिकेटर सलमान बट को सुनवाई के लिए बुलाया है जबकि आईसीसी ने ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन को मंजूरी दे दी।

एसीयू की सुनवाई बट के लिए एक बड़ा कदम है जो मोहम्मद आमिर की तरह घरेलू क्रिकेट खेलने की छूट चाहते हैं। बट, आमिर और मोहम्मद आसिफ पर सितंबर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए न्यूनतम पांच साल का प्रतिबंध लगा था।

बट ने लाहौर कहा, मैं खुश हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के समक्ष मेरे मामले को आखिरकार आगे बढ़ाया और उन्होंने अब मुझे बुलाया है। मैं हर तरीके से उनके साथ सहयोग करने को तैयार हूं क्योंकि मेरी प्राथमिकता घरेलू क्रिकेट में वापसी करना है।

इसी बीच आईसीसी ने हफीज के गेंदबाजी एक्शन को स्वीकृति दे दी जिससे वह अब दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। हफीज ने ट्विटर पर लिखा कि वे अपने गेंदबाजी एक्शन को मिली मंजूरी से बहुत खुश हैं। (भाषा)