बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Saeed Ajmal
Written By
Last Modified: कराची , रविवार, 28 दिसंबर 2014 (16:57 IST)

सईद अजमल विश्व कप से हुए बाहर

सईद अजमल विश्व कप से हुए बाहर - Saeed Ajmal
कराची। अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण आईसीसी का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने बताया कि सितंबर में अवैध एक्शन के लिए आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित सईद के एक्शन में लगातार प्रयासों के बावजूद कोई खास सुधार नहीं आया हैं।
 
उन्होंने बताया कि सईद आईसीसी द्वारा निर्धारित एक्शन परीक्षण में असफल रहने की स्थिति में उन पर 1 से 2 साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है जिससे उनका करियर खत्म होने का डर है इसलिए सईद को विश्व कप के संभावितों की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
 
पीसीबी ने सईद के एक्शन में सुधार के लिए पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक और गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद को रखा हुआ है। सईद के विश्व कप से बाहर होने से पाकिस्तान के विश्व कप जीतने की संभावना को झटका लगा है।
 
वहीं मोहम्मद हाफिज के बारे में खान ने बताया कि उन्हें अगले हफ्ते चेन्नई में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। वहां सफल रहने की स्थिति में हाफिज आईसीसी के आधिकारिक टेस्ट में जाएंगे जिससे वे विश्व कप में खेल सकते हैं।
 
इसके अलावा पीसीबी के विश्व कप के लिए पूर्व कप्तान मोईन खान की जगह सेना के रिटायर्ड अधिकारी नवीद चीमा को टीम का मैनेजर नियुक्त किया है।
 
इस महत्वपूर्ण बदलाव का कारण बताते हुए पीसीबी ने कहा कि मोईन एक साथ टीम मैनेजर और मुख्य चयनकर्ता बने हुए थे इसलिए उनकी जगह 60 वर्षीय चीमा को मैनेजर पद सौंपा गया है।
 
वर्तमान में पंजाब प्रांत के मुख्य सचिव रिटायर्ड ब्रिगेडियर चीमा इसके पहले भी 2011 से 2013 तक टीम मैनेजर का पद संभाल चुके हैं। (वार्ता)