बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachintendulkaronviratkohli
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (16:26 IST)

जब सचिन ने कोहली से कहा, तुम जाओ यहां से...

जब सचिन ने कोहली से कहा, तुम जाओ यहां से... - Sachintendulkaronviratkohli
सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट की दुनिया में इतने रिकॉर्ड हैं कि उन्हें एक बार में याद करना बेहद मुश्किल है।

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली सचिन के नक्शे कदम पर हैं। कोहली भी दिन ब दिन रिकॅर्ड बनाते जा रहे हैं। कोहली सचिन की बहुत इज्जत करते हैं। एक मौका ऐसा  भी आया सचिन ने कोहली से कहा था कि तुम जाओ यहां से।    
 
सचिन ने अपनी जीवनी 'प्लेइंग इट माइवे' में लिखा है कि जिस दिन मैंने वानखेड़े स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच से अलविदा कहा वो दिन मेरे लिए काफी इमोशन भरा था, मैं आखिरी बार ड्रेसिंग रूम में बैठा अपने बारे में सोच रहा था कि तभी मेरे पास विराट आया, जिसकी आंखें आंसुओं से भरी हुई थीं। 
 
मैंने उसकी तरफ देखा तो उसने अपनी मुठ्ठी मेरे सामने कर दी और खोल कर एक धागा (रक्षा सूत्र) दिखाया। जिसके बारे में उसने कहा कि ये मेरे पापा ने मुझे दिया था, जिसे मैं सोच रहा था कि ये मैं उसे दूंगा जो कि वाकई में काफी स्पेशल होगा इसलिए ये मैं आपको देने आया हूं और इसके बाद उसने मुझे वो धागा दे दिया और मेरे पैर छू लिये। 
 
सचिन ने कहा कि मैं उसे देखकर हैरान रह गया, मैंने उसे कहा कि अरे ये तू क्या कर रहा है भाई, तेरी जगह यहां नहीं यहां है और मैंने उसे गला लगा लिया और कहा कि तू तो मेरा छोटा भाई है, यूं ही खेलेते हुए आगे बढ़।
 
और उसके बाद मैं उससे कुछ कह नहीं पाया क्योंकि मेरा गला भर चुका था और विराट की आंखें भी  छलछला चुकी थीं। मैंने उसे आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अब तुम यहां से जाओ क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरा छोटा भाई विराट मुझे रोते हुए देखे। सचिन ने किताब में लिखा है कि वो लम्हा मेरे लिए अनमोल था जिसे मैं शायद कभी नहीं भूल सकता।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का रवैया अनुचित और असभ्य : आईसीसी