शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (00:41 IST)

खेलों ने सही भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करना सिखाया : तेंदुलकर

खेलों ने सही भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करना सिखाया : तेंदुलकर - Sachin Tendulkar
कोयम्बटूर। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि खेलों ने उन्हें गिरकर अपने पैरों पर दोबारा खड़ा होना और सही भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करना सिखाया।
तेंदुलकर ने यहां ग्रामीण खेल शिविर के समापन मौके पर कहा, ‘ऐसा हमेशा नहीं हुआ कि मैं उतरा और सफल रहा। कई ऐसे मौके आए जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन खेलों ने मुझे गिरकर अपने पैरों पर दोबारा खड़ा होना और सही भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करना सिखाया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘खेल मेरे लिए सब कुछ हैं और खेलों ने मुझे जीवन में कई चीजें सिखाई, अनुशासित होना और एकाग्र होना। खेल ऐसी चीज है जो आपको खुश होने का कारण देते हैं। यही कारण है कि मैं आपके बीच हंस रहा हूं।’ तेंदुलकर ईशा फाउंडेशन के ईशा ग्रामोवत्सम में बोल रहे थे, जिसमें ग्रामीण पुरूषों और महिलाओं ने वॉलीबॉल, थ्रोबाल, कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
 
देश में मधुमेह के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज लोगों से जीवनशैली और आदतों में बदलाव करते हुए अधिक स्वस्थ बनने को कहा। तेंदुलकर ने कहा कि फिट और स्वस्थ बनने के लिए लोगों को खेल की बाहरी गतिविधियों से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता है। (भाषा)