शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 मई 2015 (21:36 IST)

सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजों को नसीहत

सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजों को नसीहत - Sachin Tendulkar
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे बल्लेबाजों को विश्वस्तरीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए अपने खेल पर लगातार काम करना चाहिए और जब वह खेलते थे तब लगातार ऐसा किया करते थे। 
तेंदुलकर ने कहा, यह बल्लेबाज का कर्तव्य है कि वह अपने खेल पर काम करता रहे क्योंकि ये विश्वस्तरीय गेंदबाज लगातार कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। 
 
इस स्टार बल्लेबाज से पूछा गया कि लसिथ मलिंगा की टखने को निशाना बनाकर फेंके गए यॉर्कर को कैसे खेलना चाहिए? उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, बॉल नहीं बॉल (गेंद) को देखो। 
 
एक खिलाड़ी के रूप में दिल्ली के अपने दौरों की याद करते हुए तेंदुलकर ने कहा, भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में मेरा पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में खेला गया था और हमने वह मैच जीता था। तेंदुलकर ने अपना 35वां शतक भी दिल्ली में बनाया था। इससे उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा था और वह शतक भी उन्हें याद है। 
 
उन्होंने दिल्ली के दर्शकों का क्रिकेट के प्रति प्यार के लिए प्रशंसा की। आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्स के आइकन तेंदुलकर ने कहा, दिल्ली का मौसम बदलता रहता है जैसे अप्रैल-मई में यहां बहुत अधिक गर्मी जबकि दिसंबर-जनवरी में ठंड रहती है लेकिन दिल्लीवासी क्रिकेट से प्यार करते हैं और यहां तक कि उन्होंने आईपीएल (अप्रैल-मई के महीने में) में भी हमारा समर्थन किया। (भाषा)