शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: कोच्चि , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (22:25 IST)

कम उम्र में ही प्रतिभाओं को पहचानें : सचिन तेंदुलकर

कम उम्र में ही प्रतिभाओं को पहचानें : सचिन तेंदुलकर - Sachin Tendulkar
कोच्चि। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत में कम उम्र में ही प्रतिभाओं की तलाश की व्यवस्था के अभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि बड़े होने पर मौका मिलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके लिए काफी देर हो जाती है।
उन्होंने कहा मेरा मानना है कि कई देशों में प्रतिभाओं की पहचान कम उम्र में हो जाती है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। हम किशोरावस्था में प्रतिभाओं की पहचान करते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने के लिए तब तक बहुत देर हो जाती है। 
 
यहां आईएसएल में अपनी टीम केरला ब्लास्टर्स की जर्सी और गीत के लांच के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी दिलीप मेनन के साथ करार किया है जो इस फुटबॉल टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा हम स्थानीय प्रतिभाओं को सहयोग देते रहेंगे। (भाषा)