गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, Javagal Srinath, Indian fast bowler
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:42 IST)

अश्विन ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा

अश्विन ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा - Ravichandran Ashwin, Javagal Srinath, Indian fast bowler
मुंबई। दुनिया के नंबर एक गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया और वे देश के सर्वाधिक विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गए।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यह उपलब्धि अपने नाम की। अश्विन के इस मैच से पहले तक 235 विकेट थे। अश्विन ने पहले दिन 4 विकेट हासिल किए और अपने विकेटों की संख्या 43वें टेस्ट में 239 पहुंचा दी। पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ ने 67 टेस्टों में 236 विकेट लिए थे। 
 
ऑफ स्पिनर अश्विन से आगे अब भागवत चन्द्रशेखर (242), बिशनसिंह बेदी (266), जहीर खान (311), हरभजन सिंह (417), कपिल देव (434) और अनिल कुंबले (619) हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यासिर शाह के बैकअप होंगे 17 वर्षीय असगर