बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Modified: दुबई , सोमवार, 30 नवंबर 2015 (23:08 IST)

विश्व के नंबर दो गेंदबाज बने अश्विन

विश्व के नंबर दो गेंदबाज बने अश्विन - Ravichandran Ashwin
दुबई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर घुमाने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की सोमवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 3 स्थानों की छलांग लगाते अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। 
अश्विन के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी अपने-अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इन तीनों स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजित बढ़त बना चुका है और यदि वह शुक्रवार से दिल्ली के फिरोजशाह मैदान में होने वाले चौथे टेस्ट को भी जीत जाता है तो वह टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है। 
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 12 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने 29 वर्षीय अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल गया और वे टेस्ट रैंकिंग में 856 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए। अश्विन इससे पहले गेंदबाजी रैंकिंग में 806 अंकों के साथ 5वें स्थान पर थे। उन्हें इस प्रदर्शन से 50 रेटिंग अंकों का फायदा मिला। 
 
नागपुर टेस्ट में नहीं खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के रेटिंग अंकों में 9 अंकों की गिरावट आई है लेकिन वे 884 अंकों के स्थान अपना पहला स्थान बरकरार रखे हुए हैं।
 
अश्विन की रैंकिंग में सुधार से पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (दोनों 846) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 5वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
 
अश्विन के अलावा जडेजा और मिश्रा को भी उनके हालिया प्रदर्शन का इनाम मिल गया। जडेजा को 2 स्थान का फायदा हुआ है और वे 693 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि अमित मिश्रा ने भी 3 स्थान का सुधार किया है और वे 426 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)