मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin,
Written By
Last Modified: रविवार, 29 नवंबर 2015 (14:43 IST)

बेहतर हो रही है अश्विन की गेंदबाजी : अरुण

बेहतर हो रही है अश्विन की गेंदबाजी : अरुण - Ravichandran Ashwin,
नागपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी हर सीरीज के साथ बेहतर होती जा रही है। 
अरुण ने कहा कि अश्विन की गेंदबाजी में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं आया है। बस बदलाव यह है कि वे अपनी ताकत को पहचानने लगे हैं और उन कोणों का उन्हें ज्ञान हो गया है जिस पर गेंदबाजी करके मैच जीता जा सकता है। वे हमेशा से अच्छे गेंदबाज रहे हैं, लेकिन अब उनका कद मैच-दर-मैच बढ़ता जा रहा है। वे काफी तेजी से सुधार कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनरों में से एक हैं। उन्हें खुद को यह बात समझाने की चुनौती थी कि मैं अब बल्लेबाज को ज्यादातर बार अपनी ऑफ स्पिन से परेशान करूंगा और हकीकत यह है कि अब वे अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 
 
इसका मतलब यह हुआ कि अश्विन जब बहुत देर बाद अपनी गेंदबाजी में विविधता डालते हैं, तो वह बल्लेबाज को चौंका जाता है। यह उनकी गेंदबाजी का एक्स फैक्टर साबित हो रहा है। 
 
29 वर्षीय अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट लेकर भारत की जीत के हीरो बने। अरुण ने इसके साथ ही रवीन्द्र जडेजा और अमित मिश्रा की भी जमकर तारीफ की। (वार्ता)