गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ramiz Raza in awe of MS Dhonis leadership Skill in IPL
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जून 2023 (15:05 IST)

महेंद्र सिंह धोनी का फैन हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर

महेंद्र सिंह धोनी का फैन हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर - Ramiz Raza in awe of MS Dhonis leadership Skill in IPL
एक बेहद ही अद्भुत कप्तानी का प्रदर्शन कर Mahnedra Singh Dhoni ने अपनी टीम, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पांचवी बार टाइटल प्राप्त करने में मदद की है। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया।

यह धोनी की टीम CSK का आईपीएल इतिहास में 10वा आईपीएल फाइनल था जिसे उन्होंने एक अनोखे अंदाज में जीता। हालांकि इस मैच में धोनी शुन्य पर आउट हो गए थे लेकिन उन्हें लिए यह मैच और सीजन बहुत ख़ास रहा है। वे हमेशा अपनी बेहतरीन कप्तानी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं और इस साल भी उन्होंने लाजवाब कप्तानी कर अपनी टीम को सफलता हांसिल करवाई है। उनकी इस बेहतरीन कप्तानी के चर्चे बॉर्डर पार भी हो रहे हैं।


हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष Ramiz Raja ने कहा कि टूर्नामेंट के 16वें संस्करण को "Dhonimania" के लिए याद किया जाएगा।

सुनील गावस्कर के धोनी के साथ वायरल ऑटोग्राफ वीडियो को याद करते हुए, PCB के पूर्व प्रमुख अध्यक्ष ने अपने YouTube चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा: “यह आईपीएल पीले रंग और एमएस धोनी के लिए याद किया जाएगा। उनकी विनम्रता, धोनीमेनिया, उनकी कप्तानी, उनकी शांति और उनकी कीपिंग युगों-युगों तक याद की जाएगी।

“लेकिन सबसे ज्यादा, यह आईपीएल उस पल के लिए याद किया जाएगा जब सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने एमएस धोनी को अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहा था। एमएस धोनी के लिए इससे बड़ा कॉम्प्लिमेंट नहीं हो सकता।'

उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा “यह युवा बल्लेबाजी प्रतिभा, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के लिए याद किया जाएगा। ये वो सितारे हैं जो आने वाले कई सालों तक इन मैदानों को सजाएंगे। सीज़न को उन बड़े नामों के लिए भी याद किया जाएगा जिन्हें बेंच दिया गया था और छोटे देशों के खिलाड़ी जिन्होंने बड़ी छाप छोड़ी थी। इस तथ्य के लिए कि भले ही आपके पास डगआउट में कोचिंग स्टाफ में बड़े नाम हों, टीमों के लिए सफलता की कोई गारंटी नहीं है।

यह आईपीएल फैन्स के लिए शानदार शॉट मेकिंग और शानदार कैचिंग के लिए याद किया जाएगा। जब गेंदबाज विकेट लेते हैं तो वो उलटे सीधे भंगड़े नहीं डालते थे, बल्कि उन्होंने दबाव की स्थिति में अपने खेल को आगे बढ़ाया। टूर्नामेंट को गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी और लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए याद किया जाएगा। इस आईपीएल में वाह कारक था। आईपीएल के इतिहास में इससे बड़ा कोई तमाशा कभी नहीं हुआ।”
ये भी पढ़ें
1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान और खिलाड़ियों ने किया पहलवानों का समर्थन