गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Ghosh
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (22:31 IST)

एक क्रिकेटर की मौत के बाद दूसरा खिलाड़ी अस्पताल में...

एक क्रिकेटर की मौत के बाद दूसरा खिलाड़ी अस्पताल में... - Rahul Ghosh
कोलकाता। बंगाल के पूर्व अंडर 19 कप्तान अंकित केसरी की मैदान पर लगी चोट के कारण मौत के एक दिन बाद एक अन्य युवा क्लब क्रिकेटर राहुल घोष को मंगलवार को यहां सेकंड डिविजन लीग मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अंकित की मौत के बाद इस घटना से क्रिकेट जगत स्तब्ध है। यह घटना पुलिस एसी और विजय स्पोर्ट्स क्लब के बीच कैब लीग के मैच के दौरान हुई।

आज सुबह साल्टलेक में वीडियोकॉन स्कूल ऑफ क्रिकेट मैदान में दूसरी डिविजन लीग मैच के दौरान कवर क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे पुलिस एसी के राहुल को उस समय चोट लगी जब उन्होंने गेंद से नजरें हटा लीं और यह उछलकर उनके कान के नीचे जा लगी।

नाइटेंगेल अस्पताल में घोष का इलाज कर रहे न्यूरो सर्जन डॉक्टर बुद्धदेब साहा ने बताया कि क्रिकेटर की हालत स्थिर है लेकिन वे खतरे से बाहर नहीं है।

अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉक्टर साब्यसाची सेन ने बाद में मेडिकल बुलेटिन में कहा, हमें सीटी स्कैन और एमआरआई में कुछ नहीं मिला है। कोई आंतरिक चोट नहीं है, लेकिन हमने आईसीयू में उसे निरीक्षण में रखा है। डॉक्टर साहा कल दोपहर 12 बजे आकलन के बाद रिपोर्ट देंगे। इसी अस्पताल में तीन दिन पहले अंकित की मौत के बाद बंगाल क्रिकेट संघ कोई कोताही नहीं बरत रहा।

कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा, हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। मुझे बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन जब तक उनकी हालत को लेकर हम सुनिश्चित नहीं हो जाते तब तक वह निगरानी में रहेंगे।

बंगाल के पूर्व अंडर 19 कप्तान और ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी अंकित की 17 अप्रैल को भवानीपुर एसी के खिलाफ कैब सीनियर वनडे नॉकआउट मैच के दौरान सिर में चोट लगी थी और कल अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी मौत हो गई। (भाषा)