गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid Delhi Daredevils
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (17:55 IST)

राहुल द्रविड़ को युवा खिलाड़ियों पर भरोसा

राहुल द्रविड़ को युवा खिलाड़ियों पर भरोसा - Rahul Dravid Delhi Daredevils
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने यहां कहा कि उन्हें टीम के युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल 10 के शेष बचे हुए मैचों में समीकरण बदल डालेगी।
 
द्रविड़ अपनी टीम के खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, करुण नायर, रिषभ पंत के साथ यहां आईएलएंडएफएस स्किल इंडिया संस्थान में मौजूद थे। उनके साथ इस अवसर पर कौशल एवं विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान के सफल छात्रों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
 
द्रविड़ ने क्रिकेट में कौशल और जीवन में कौशल पर जरूर चर्चा की लेकिन अपनी टीम के आईपीएल में प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि हम तालिका में छठे नंबर पर है, लेकिन हमारा नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर है। फिर भी मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल के शेष मैचों में हमारी टीम ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी और समीकरणों को बदलेगी।
 
दिल्ली के कोच ने कहा कि हमने कुछ नजदीकी मैच गंवाए वरना तालिका में हमारी स्थिति बेहतर हो सकती थी। टीम के मध्यक्रम में किसी अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत पर पूछने के बारे में द्रविड़ ने कहा कि मुझे अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे आगे के मैचों में हमे अच्छे परिणाम देंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड रिले में कनाडा-जर्मनी ने चौंकाया