मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Phillip Hughes
Written By
Last Updated :सिडनी , गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (11:05 IST)

ह्यूज की मौत, सफाई में क्या बोली हेलमेट कंपनी...

ह्यूज की मौत, सफाई में क्या बोली हेलमेट कंपनी... - Phillip Hughes
सिडनी। मैच में बाउंसर लगने के बाद कोमा में चले गए फिल ह्यूज की मौत ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया। हादसे के बाद क्रिकेट में सुरक्षा उपकरणों द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा के स्तर पर उठते सवालों के बीच ह्यूजेस का हेलमेट बनाने वाली कंपनी मासूरी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पुराना और हल्का हेलमेट पहने हुए था।

ब्रिटेन की इस कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ह्यूज शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान नए मॉडल की जगह पुराना हेलमेट पहने हुए था।

कंपनी को उपलब्ध फुटेज और तस्वीरों से लगता है कि ह्यूज को गेंद ग्रिल के पिछले हिस्से में लगी। यह सिर और गले का कमजोर हिस्सा होता है जिसे हेलमेट पूरी तरह कवर नहीं कर पाता।

कंपनी ने हाल ही में हेलमेट का नया मॉडल लांच किया है जिसमें बल्लेबाज के सिर का पिछला हिस्सा भी कवर होता है लेकिन ह्यूज ने इस नए मॉडल का हेलमेट नहीं पहन रखा था। प्रवक्ता ने हालांकि इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या नए मॉडल का हेलमेट पहनने से चोट से बचा जा सकता था?

उन्होंने कहा कि नए मासूरी विजन सीरिज हेलमेट से बल्लेबाज को उस क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा मिलती और मूवमेंट भी सहज रहते। (भाषा)