शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Philip Hughes
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 नवंबर 2014 (22:43 IST)

ह्यूज की हालत गंभीर, 'कोमा' में जाने के बाद डरे क्रिकेटर

ह्यूज की हालत गंभीर, 'कोमा' में जाने के बाद डरे क्रिकेटर - Philip Hughes
सिडनी। बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के बाउंसर से घायल होने और अस्पताल में उनके सिर का ऑपरेशन किए जाने से घबराए न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को काउंसलिंग की पेशकश की गई है। इसी बीच घटना के गवाह तमाम क्रिकेटर  ह्यूज के बेहोश होने और ऑपरेशन के बाद कोमा में चले जाने से  भी काफी डरे हुए हैं। 
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सेंट विन्सेंट अस्पताल ले जाया गया और रिपोर्टो के अनुसार ह्यूज की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आज सीन एबोट के बाउंसर पर घायल होने के बाद वह कोमा में चले गए। 
 
शैफील्ड शील्ड के मैच में खेलते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया के ह्यूज न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज अबोट की गेंद सिर पर लगने के बाद पहले उन्होंने अपने दोनों हाथ घुटनों पर रखे और इसके बाद वे मुंह के बल नीचे गिर गए। 
 
ह्यूज की स्थिति को देखते हुए मेडिकल स्टाफ 40 मिनट तक मैदान पर उनका उपचार करता रहा। फिर मैदान पर ही एंबुलेंस बुलवाई गई और उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिये अस्पताल तक पहुंचाया गया। अस्पताल में उनका आपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद से ही ह्यूज कोमा में हैं। हालांकि यह कहा जा रहा है कि मैदान पर किए गए तत्काल उपचार से उन्हें काफी लाभ मिला। 
 
इस घटना से दोनों टीमों के खिलाड़ी सकते में और घबराए हुए हैं क्योंकि उन्होंने 25 वर्षीय खिलाड़ी को मैदान पर बेहोश पड़े देखा था। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के हाल में नियुक्त मुख्य कार्यकारी एलिस्टेयर निकोलसन ने कहा, ‘हम वास्तव में ह्यूज को लेकर घटना की गंभीरता के बारे में सुनकर सकते में हैं। हमें भरोसा है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध उपचार मिल रहा है लेकिन इस घटना का उनके परिवार, मित्रों और उस समय मैदान पर मौजूद लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।’ 
 
उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ‘इसलिए एसीए प्रभावित लोगों के लिए उचित काउंसलिंग की व्यवस्था करने के लिए सीए के साथ मिलकर काम कर रहा है। निश्चित तौर पर हमारी दुआएं उनके साथ है और एसीए के सभी सदस्य उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ (भाषा/वेबदुनिया)