शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Phil hughes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (12:54 IST)

फिल ह्यूज की मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगत...

फिल ह्यूज की मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगत... - Phil hughes
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज फिल ह्यूज की गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें मंगलवार को शेफील्ड शील्ड और न्यू साउथवेल्स के बीच मैच के दौरान एक बाउंसर लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 







ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉक्टर पीटर ब्रूकनेर ने एक बयान में कहा, 'मुझे यह सूचित करते हुए काफी दुख हो रहा है कि कुछ देर पहले फिल ह्यूज ने दम तोड़ दिया।'
 
उन्होंने कहा, 'उसे मंगलवार को चोट लगने के बाद से कभी होश आया नहीं नहीं। दम तोड़ने से पहले उसे कोई दर्द नहीं था। उसके परिजन और करीबी दोस्त उसके पास थे। उन्होंने कहा, 'क्रिकेट समुदाय उसकी मौत से शोकसंतप्त है और हम उसके परिवार और दोस्तों को दुख की इस बेला में सांत्वना देते हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया उसके परिवार, खिलाड़ियों और स्टाफ की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। 

ह्यूज की मौत से सभी सकते में हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वजह से शैफील्ड शील्ड के वर्तमान दौर के मैच रद्द कर दिए।

फिल की मौत की खबर से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी शोक में डूब गए। वह एक होनहार क्रिकेटर थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वन डे खेले थे।

उल्लेखनीय है कि ह्यूज जब 63 रन पर बैटिंग कर रहे थे तभी सीन एबॉट की एक बाउंसर को वह ठीक से खेल नहीं पाए और गेंद उनके हेलमेट पहने सिर से टकराई।
 
गेंद लगने के बाद ह्यूज कुछ परेशान दिखाई दिए और थोड़ा झुके लेकिन कुछ ही पलों में वह अचेत होकर पिच पर गिर पड़े। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाना पड़ा था।