गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Parthiv Patel, Indian bowlers, England
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (20:08 IST)

भारतीय गेंदबाज पर पार्थिव पटेल ने दिया यह बयान

भारतीय गेंदबाज पर पार्थिव पटेल ने दिया यह बयान - Parthiv Patel, Indian bowlers, England
मुंबई। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने जोर देते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड क्रिकेट टीम से ‘कहीं ज्यादा बेहतर’ है, क्योंकि घरेलू टीम के गेंदबाज सिर्फ पिच हालात पर ही निर्भर नहीं हैं। पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट पर 146 रन बनाकर अच्छी स्थिति में हैं और भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक और बार पारी में पांच विकेट की उपलब्धि अपने नाम की।
पटेल ने कहा कि पिच से कहीं ज्यादा, हमारे गेंदबाज कहीं ज्यादा बेहतरीन हैं, हमारे गेंदबाज निश्चित रूप से उनके स्पिनरों के मुकाबले गेंद को ज्यादा घुमा पा रहे हैं और निश्चित रूप से हम अच्छी स्थिति में हैं। हम विकेट से मदद के बजाय खिलाड़ियों को हवा में ज्यादा धोखा दे रहे हैं। 
 
पटेल ने साथ ही कहा कि मैंने पिछले मैच (मोहाली में) में भी ऐसा ही महसूस किया था। मोहाली में हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की थी, वहां कोई टर्न नहीं था और आप देख सकते थे कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी। हमारे पास निश्चित रूप से पांरपरिक गेंदबाज हैं, जो अपनी तेजी में विभिन्नता ला सकते हैं और यही अश्विन, जड्डू (रविंद्र जडेजा) और जयंत (यादव) कर रहे हैं और यही कारण है कि हम उन्हें शांत रख सके। 
 
अश्विन ने आज फिर दो विकेट हासिल किए, जिससे उन्होंने 112 रन देकर छ: विकेट झटके। मुरली विजय 70 रन और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और इंग्लैंड के पहली पारी में 400 रन के जवाब में 107 रन की नाबाद साझेदारी निभा चुके हैं। 
 
पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में कहा कि लाल रंग के विकेट पर स्कोरिंग गति पर लगाम कसना बहुत मुश्किल है और कल दूसरे सत्र में हमने ऐसा ही किया और तीसरे सत्र में विकेट हासिल किए थे। ’’ इस विकेटकीपर ने कहा कि मेजबान मैच में अच्छी स्थिति में है। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में हैं। पुछल्ले बल्लेबाज भी अच्छा खेल रहे हैं, इंग्लैंड भाग्यशाली रहा कि 400 रन बना सका। हम उन्हें 375 रन पर समेट सकते थे लेकिन अंत में हम अच्छी स्थिति में हैं। 
 
उन्होंने मोहाली में पिछले मैच में अपने सलामी जोड़ीदार विजय के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें ‘शानदार खिलाड़ी’ करार किया। उन्होंने कहा कि वे बेहतरीन ढंग से खेला। हमने दो बार नेट सत्र में हिस्सा लिया है और वह बहुत अच्छा खेल रहा है। यह दिखाता है कि वह मानसिक रूप से कितना मजबूत है और बहुत आत्मविश्वास से भरा है। 
 
पटेल ने मुंबई इंडियंस के साथी जोस बटलर की भी तारीफ की और कहा कि वे कल भाग्यशाली रहे, कई गेंद थी जो उन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गई, लेकिन वे बहुत कम दूरी से स्टंप से चूक गयीं। वह आज बढ़िया खेला। जब आप पर कोई दबाव नहीं होता तो आप अच्छा खेलते हो। एक बार विकेट गिर गये तो उसे पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलना पड़ा और उसने अपना गेम खेला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्यप कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में