शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani bowler Mohammad Irfan
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2017 (22:14 IST)

पाकिस्तानी गेंदबाज इरफान पर प्रतिबंध, 10 लाख रु. जुर्माना

पाकिस्तानी गेंदबाज इरफान पर प्रतिबंध, 10 लाख रु. जुर्माना - Pakistani bowler Mohammad Irfan
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
               
पीसीबी ने पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले इरफान पर यह प्रतिबंध सट्टेबाज के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट को जानकारी नहीं देने के कारण लगाया गया है। इसके अलावा उन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी ठोका गया है। इरफान पर प्रतिबंध लगने के बाद अब वे इस वर्ष जून में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।
                
इरफान ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा, सट्टेबाज ने मुझसे दो बार मिलने की कोशिश की लेकिन यह मेरी गलती है कि मैंने इसकी जानकारी पीसीबी की भ्रष्टाचाररोधी इकाई को नहीं दी। यह मेरी गलती है। मैंने अपनी गलती मान ली है, लेकिन मैं किसी भी तरीके से स्पॉट फिक्सिंग या मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं रहा हूं। 
        
34 वर्षीय इरफान को पीसीबी ने जांच के तहत पिछले महीने ही छह महीने के लिए निलंबित किया था, लेकिन अब जांच पूरी होने तक उन पर छह महीने और प्रतिबंध लगा दिया गया है। सात फुट लंबे इरफान ने पाकिस्तान के लिए अब तक चार टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'जीएसटी' लागू करने का रास्ता साफ, चारों विधेयकों को लोकसभा की मंजूरी