शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. pakistan vs srilanka, t20 match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (18:07 IST)

पाकिस्तान ने 29 रनों से जीता पहला ट्वंटी-20

पाकिस्तान ने 29 रनों से जीता पहला ट्वंटी-20 - pakistan vs srilanka, t20 match
कोलंबो। बल्लेबाजों अहमद शहजाद, शोएब मलिक और उमर अकमल की शानदार पारियों और सोहेल  तनवीर (29 रन पर 3 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने यहां श्रीलंका के खिलाफ  पहला ट्वंटी-20 मुकाबला 29 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 175 रन  बनाए जिसके बाद श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
 
ओपनर शहजाद ने 38 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 46 रन, शोएब मलिक ने 31 गेंदों पर 4 चौकों  की मदद से नाबाद 46 रन तथा उमर अकमल ने आतिशी अंदाज में 24 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों  की मदद से 46 रन बनाए जबकि तनवीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर टीम  की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
 
पाकिस्तानी टीम की शुरुआत हालांकि कुछ लड़खड़ाहट के साथ शुरू हुई और उसके 3 विकेट 83 रन के  स्कोर पर गिर गए। इसके बाद उमर अकमल और मलिक ने चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी  निभाकर स्थिति को सुधारा।
 
मुख्तार अहमद ने 2, मोहम्मद हफीज ने 17, कप्तान शाहिद अफरीदी ने 8 रन का योगदान दिया।  श्रीलंका की ओर से तिषारा परेरा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि बिनुरा फर्नांडो,  एंजेलो मैथ्यूज और लसित मलिंगा को 1-1 विकेट हाथ लगा।
 
176 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने 3  विकेट मात्र 3.1 ओवर के भीतर 19 रन पर गंवा दिए। विकेटकीपर कुषाल परेरा ने 4, तिलकरत्ने  दिलशान 6 और कितुरुवान विथानागे 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। 
 
इसके बाद मैथ्यूज (23) और धनंजय डी सिल्वा (31) ने पारी को कुछ देर संभाला तथा चौथे विकेट के  लिए 36 रन जोड़े। मैथ्यूज ने 26 गेंदों में 1 चौका और डी सिल्वा ने 32 गेंदों में 1 चौका लगाया। 
 
इसके बाद मिलिंद श्रीवर्धना और चमारा कपुगेदरा ने अपनी अपनी ओर से टीम को जीत दिलाने के  प्रयास किए लेकिन वे भी सफल नहीं हो सके और श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन ही बना  सकी।
 
श्रीवर्धना ने 18 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि कपुगेदरा 16 गेंदों में 1 चौका और 3  छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से अनवर अली ने 4 ओवर में 27  रन देकर 2 विकेट झटके जबकि इमाद वसीम और शोएब को 1-1 विकेट हाथ लगा। (वार्ता)