गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, srilnka, Pakistan wins series, test series
Written By
Last Modified: पाल्लेकल , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (17:32 IST)

पाक ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

पाक ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ - Pakistan, srilnka, Pakistan wins series, test series
पाल्लेकल। यूनिस खान ने अपने अनुभव और बल्लेबाजी कौशल का उत्कृष्ट नमूना पेश करके मंगलवार को यहां नाबाद 171 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
मैन ऑफ द मैच यूनिस ने अपनी इस पारी के दौरान शान मसूद (125) के साथ तीसरे विकेट के लिए 242 रन और कप्तान मिसबाह उल हक (नाबाद 59) के साथ चौथे विकेट के लिए 127 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां की।
 
इससे 377 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरा पाकिस्तान तीन विकेट पर 382 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में छठा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा। पाकिस्तान ने अपने टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया।
 
इससे पहले उसका सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड नौ विकेट पर 315 रन था जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1994 में कराची में हासिल किया था। उसने 2006 के बाद श्रीलंका में पहली टेस्ट श्रृंखला भी जीती।
 
पाकिस्तान पहली विदेशी टीम है जिसने श्रीलंकाई सरजमीं पर 300 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया। इस जीत से पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
 
कप्तान मिसबाह ने जेहान मुबारक पर विजयी छक्का लगाया। यह तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने अपनी टीम को छक्के से जीत दिलाई। इससे पहले वह 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में और 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबुधाबी में यह कमाल दिखा चुके हैं।
 
इस छक्के से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे किए। जैक हाब्स के बाद वह दूसरे खिलाड़ी हैं जो सबसे अधिक उम्र में इस मुकाम पर पहुंचे। 
 
यूनिस ने पाकिस्तान की तरफ से चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड सलीम मलिक (155) के नाम पर था जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 1997 में कोलंबो में बनाया था। 
अपना 101वां टेस्ट मैच खेल रहे यूनिस के नाम पर अब टेस्ट क्रिकेट में 8,814 रन दर्ज हैं और उन्हें जावेद मियादाद के 8832 रन के पाकिस्तानी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 19 रन की दरकार है।
 
पाकिस्तान ने सुबह दो विकेट पर 230 रन से आगे खेलना शुरू किया और जल्द ही मसूद का विकेट गंवा दिया जिन्हें तारिंदु कौशल की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश चंदीमल ने स्टंप आउट किया।
 
मसूद ने साढ़े पांच घंटे तक चली पारी में 233 गेंदें खेली और 11 चौके व एक छक्का लगाया। यह उनका पहला टेस्ट शतक है। श्रीलंका ने 80 ओवर पूरे होने के तुरंत बाद नई गेंद ली लेकिन विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी और वे पाकिस्तान के दोनों अनुभवी बल्लेबाज यूनिस और मिसबाह को परेशानी में नहीं डाल पाए।
 
यूनिस ने तो पहले ही अच्छी तरह से क्रीज पर पांव जमा लिए थे जबकि मिसबाह ने भी सतर्कता और आक्रामकता दिखाकर रन बटोरे। मिसबाह ने 103 गेंद खेली तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया। 
 
पाकिस्तान ने गाले में पहला टेस्ट मैच दस विकेट से जीता था जबकि श्रीलंका ने कोलंबो में दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतकर श्रृंखला बराबर कराई थी।
 
पाकिस्तान की जीत में उसके लेग स्पिनर यासिर शाह ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इन दोनों टीमों के बीच पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।(भाषा)( Photo courtesy : Facebook)