मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Team
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2019 (20:54 IST)

ICC World Cup 2019 : सरफराज की कप्तानी में 10 नए चेहरों संग उतरेगी चैंपियन पाकिस्तान टीम

Pakistan Cricket Team। ICC World Cup 2019 : सरफराज की कप्तानी में 10 नए चेहरों संग उतरेगी चैंपियन पाकिस्तान टीम - Pakistan Cricket Team
नई दिल्ली। वर्ष 1992 की विश्व चैंपियन रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम वक्त के साथ कई बदलावों से गुजरी लेकिन उसकी मौजूदा स्थिति खास मजबूत नहीं है जिससे 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्व कप खिताब को जीतने की बड़ी दावेदारों में उसे नहीं गिना जा रहा है, हालांकि अपनी टीम में 10 नए चेहरों के साथ उसे बड़ा उलटफेर करने की उम्मीद है।
 
सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत विश्व कप में 31 मई को विंडीज के खिलाफ करेगी। पाकिस्तानी टीम में 10 खिलाड़ी इस बार अपना पदार्पण करेंगे जिनमें फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, आबिद अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शाहिन आफरीदी, हसन अली और मोहम्मद हसनेन शामिल हैं।
 
टीम के एक सदस्य जुनैद खान 2015 विश्व कप टीम में शामिल थे लेकिन चोटिल होने के कारण विश्व कप शुरू होने से पहले ही वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। पाकिस्तान ने वर्ष 1992 में विश्व कप खिताब एकमात्र बार जीता लेकिन उसके बाद से उसे आईसीसी खिताब की तलाश है। वर्ष 1999 की उपविजेता टीम वर्ष 1979, 1983, 1987 और 2011 में सेमीफाइनलिस्ट रही जबकि 1996 और 2015 में वे क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी।
 
मौजूदा परिस्थितियों में पाकिस्तानी टीम को खिताब के प्रबल दावेदारों में गिना ही नहीं जा रहा है लेकिन इस टीम से बड़े उलटफेर की उम्मीद करना भी गलत नहीं होगा। हालांकि हाल ही में इंग्लैंड के हाथों 5 वनडे मैचों की सीरीज को 0-4 से एकतरफा अंदाज में शिकस्त के बाद उसका मनोबल और गिरा है जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में कई बड़े बदलाव कर दिए।
 
पाकिस्तानी टीम में अनुभवी वहाब रियाज को मौका दिया गया है जिन्होंने 2 वर्षों से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं खेला है। हालांकि टीम में 10 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो पहली बार विश्व कप टूर्नामेंट में टीम का भाग्य बदलने उतरेंगे।
 
टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 2015 विश्व कप में अपनी टीम के लिए 3 मैच खेले थे जिसमें आयरलैंड के खिलाफ उनकी नाबाद 101 रनों की पारी अहम रही थी, वहीं हैरिस सोहेल के पास पिछले विश्व कप में 6 मैच खेलने का अनुभव है।
 
हालांकि 38 साल के मोहम्मद हफीज पाकिस्तानी टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जो 2015, 2011 और 2007 विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे थे। हफीज ने हालांकि 2015 विश्व कप में 1 भी मैच नहीं खेला था लेकिन बाकी 2 टूर्नामेंटों में कुल 10 मैच खेले और 230 रन बनाए।
 
पहली बार विश्व कप में उतरने वाले खिलाड़ियों में पाकिस्तान के बल्लेबाज 24 साल के बाबर आजम हैं जिन्होंने करियर के 64 वनडे मैचों में 2,739 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जून 2017 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया था और पहली बार वे विश्व कप में भी उतरेंगे। उन्होंने जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 210 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी से सुर्खियां बटोरी थीं।
 
तेज गेंदबाज हसन अली की भी इंग्लिश पिचों पर अहम भूमिका होगी जिन्होंने अगस्त 2016 में पदार्पण के बाद से 49 मैचों में 80 विकेट लिए हैं और वे अपनी टीम के अहम गेंदबाज होंगे। ऑलराउंडर इमाद वसीम भी टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मई में हालिया वनडे सीरीज में लीड्स मैच में 53 रन पर 3 विकेट लिए थे और अपने पहले विश्व कप में उनसे बड़े कारनामे की उम्मीद है।
 
वहीं इस सीरीज में ब्रिस्टल वनडे में चयनकर्ता इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपना 151 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और वे भी पहली बार विश्व कप टूर्नामेंट में खेलेंगे, जहां पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी का उन पर जिम्मा रहेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कृपाशंकर बिश्नोई की देखरेख में रेलवे के 'पहलवान' नैनीताल में ठोकेंगे ताल