शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board, Saqlain Mushtaq
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014 (14:24 IST)

पीसीबी ने सकलेन को रिलीज किया

पीसीबी ने सकलेन को रिलीज किया - Pakistan Cricket Board, Saqlain Mushtaq
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक महीने का अनुबंध समाप्त होने के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को रिलीज कर दिया है लेकिन कहा कि निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार का काम जारी रखेंगे।
पीसीबी ने कहा कि 10 अक्टूबर को ब्रिटेन में बायो टेक प्रयोगशाला में अजमल के नए गेंदबाजी एक्शन के आकलन के बाद फैसला किया जाएगा कि सकलेन की सेवाएं दोबारा ली जाएंगी या नहीं।
 
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘आकलन के बाद क्रिकेट समिति फैसला करेगी कि सकलेन मुश्ताक की सेवाएं दोबारा ली जाए या नहीं।’ 
 
सूत्रों ने कहा कि सकलेन के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अजमल के गेंदबाजी एक्शन में सुधार में एक महीना बिताने के बाद पीसीबी ने पाकिस्तान के इस पूर्व आफ स्पिनर को रिलीज करने का फैसला किया।
 
बोर्ड से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘दरअसल में सकलेन को कुछ अन्य पेशकश मिली हैं जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की पेशकश भी है इसलिए बेशक वह अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट रहना चाहता है।’ 
 
सूत्र ने कहा कि सकलेन अब शुक्रवार को इंग्लैंड लौटेंगे लेकिन अजमल विशेषज्ञ समिति के मार्गदर्शन में एनसीए में सुधारवादी कदम जारी रखेंगे।
 
सू़त्र ने कहा, ‘अगर जरूरी हुआ तो अजमल को नवंबर की शुरूआत में इंग्लैंड भेजा जा सकता है जिससे कि सकलेन कार्डिफ की प्रयोगशाला में उनके आकलन से पहले उनके साथ हो।’ (भाषा)