शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pak cricketer on terrorist attack
Written By
Last Modified: कराची , बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (12:48 IST)

बच्चों पर आतंकी हमला, सकते में पाक क्रिकेटर

बच्चों पर आतंकी हमला, सकते में पाक क्रिकेटर - Pak cricketer on terrorist attack
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान का मानना है कि पेशावर के एक स्कूल पर आतंकवादी हमले के बाद खिलाड़ी इस कदर स्तब्ध हैं कि उनके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को चौथा वनडे खेलना बहुत मुश्किल होगा।
 
यूनिस ने कहा क‍ि जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की हाल ही में मौत हुई थी, तब भी हम सभी इतने गमगीन थे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक दिन का खेल स्थगित कर दिया गया। आप समझ सकते हैं कि इस आतंकवादी हमले ने हमारा क्या हाल किया होगा?
 
उन्होंने जियो सुपर चैनल से कहा क‍ि यह राष्ट्रीय त्रासदी है और बर्बर हरकत है। खिलाड़ियों के लिए मैच खेलना बहुत मुश्किल होगा। यूनिस खैबर पख्तूनखवा प्रांत के मरदान इलाके से हैं। उन्होंने कहा कि वे इस हमले से काफी दुखी हैं।
 
उन्होंने कहा क‍ि टीम का हर सदस्य मासूम बच्चों के कत्ल से सदमे में हैं। मेरे लिए तो यह मेरे प्रांत की बात है और हर बच्चा मेरे बच्चे की तरह था। मेरा दिल टूट चुका है।
 
उन्होंने कहा क‍ि मैं नहीं जानता कि पाकिस्तान बोर्ड क्या करेगा? लेकिन अगर मैच स्थगित किया जाता है तो खिलाड़ियों के लिए यह राहत की बात होगी। कोई भी खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं है।
 
पाकिस्तान टीम के मैनेजर मोईन खान ने कहा कि पीसीबी ने मैच से पहले 1 मिनट का मौन रखने का फैसला किया है और सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टियां बांधकर खेलेंगे। (भाषा)