गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Niranjan Shah, COA, BCCI
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (00:38 IST)

निरंजन शाह ने सीओए पर लगाया यह आरोप...

निरंजन शाह ने सीओए पर लगाया यह आरोप... - Niranjan Shah, COA, BCCI
नई दिल्ली। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख निरंजन शाह ने सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का संचालन देखने की आड़ में उसके प्रशासन पर ही कब्ज़ा कर लेने का आरोप लगाया है।
 
जस्टिस आरएम लोढा की सिफारिशों को लागू किए जाने तक सर्वोच्च अदालत ने पूर्व सीएजी विनोद राय की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन करने के लिए सीओए का गठन किया है। बोर्ड से जुड़े अहम फैसले सीओए के मार्गदर्शन में ही लिए जा रहे हैं।
 
हालांकि एनसीए के प्रमुख शाह ने सीओए पर बीसीसीआई के संचालन के बहाने उसके प्रबंधन को ही पूरी तरह से नियंत्रित करने का आरोप लगाया है। दरअसल बेंगलुरु में गत सप्ताह एनसीए की हुई बैठक में कथित तौर पर एनसीए के ही शीर्ष अधिकारियों को आमंत्रित नहीं किया गया था।
 
इस बैठक में ही तूफान घोष को बेंगलुरु स्थित एनसीए का नया संचालन अधिकारी चुना गया था जिन्हें नया एनसीए गठित करने का जिम्मा भी सौंपा गया है। इस बैठक की अध्यक्ष राय ने की थी।
 
सीओए से नाराज़ शाह ने बीसीसीआई और सीओए को काफी सख्त लहज़े में एक पत्र लिखा है और उन्हें एनसीए अध्यक्ष होने के बावजूद इस बैठक में नहीं बुलाने पर नाराज़गी जताई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व विंबलडन चैंपियन मारियन बार्तोली की संन्यास से वापसी