बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand Pakistan Second Test Match
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 नवंबर 2018 (22:37 IST)

यासिर शाह की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, पारी से हार का खतरा

यासिर शाह की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, पारी से हार का खतरा - New Zealand Pakistan Second Test Match
दुबई। लेग स्पिनर यासिर शाह के 8 विकेट की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां न्यूजीलैंड की पहली पारी को महज 90 रन पर समेटकर उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया।
 
 
32 साल के यासिर ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हूए 12.3 ओवरों में 41 रन देकर 8 विकेट लिए। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 50 रन था लेकिन इसी स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद टीम ने 40 रन के अंदर सभी विकेट गंवा दिए।
 
यासिर ने फॉलोऑन के लिए उतरी न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 2 और झटके दिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जीत रावल (2) और फिर कप्तान केन विलियम्सन (30) के रूप में मैच में अपना 10वां विकेट लिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 131 रन था।
 
टाम लैथम (44) और अनुभवी रोस टेलर (49) क्रीज पर मौजूद थे। टीम को पारी की हार टालने के लिए अभी 197 रनों की जरूरत है और उसके 8 विकेट बचे हुए हैं। टेलर और लैथम के बीच अब तक 65 रन की अटूट साझेदारी हो गई है। टेलर ने 53 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया है। लैथम ने 141 गेंदों की संयमित पारी में 3 चौके लगाए।
 
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल देर से शुरू हुआ और न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 24 रनों से की लेकिन यासिर की धारदार गेंदबाजी के आगे उसकी एक न चली। उसने अपने नौवें ओवर में लैथम (22), टेलर (0) और हेनरी निकोल्स (0) के विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड का पारी धराशायी हो गई।
 
यासिर ने 16 मैचों में 15वीं बार पारी में 5 या ज्यादा विकेट लिए। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ 2015 में गाले में 76 रनों पर 7 विकेट था। उन्होंने इस दौरान ईश सोढ़ी के रूप में अपना 100वां टेस्ट विकेट भी लिया। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंतिखाब आलम के नाम था जिन्होंने 1973 में डुनेडिन में 52 रनों पर 7 विकेट लिए थे।
 
न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए। टेस्ट इतिहास में यह 5वीं बार हुआ, जब किसी टीम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। रावल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए जबकि विलियम्सन 28 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने पहली पारी 5 विकेट पर 418 रन पर घोषित की थी। 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है जबकि इसका तीसरा मैच 3 दिसंबर से अबू धाबी में खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हॉकी के खुमार में डूबा भुवनेश्वर, माधुरी और शाहरुख होंगे आकर्षण का केंद्र