शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand Australia Test
Written By
Last Modified: एडिलेड , रविवार, 29 नवंबर 2015 (00:22 IST)

विकेटों के पतझड़ से न्यूजीलैंड संकट में

विकेटों के पतझड़ से न्यूजीलैंड संकट में - New Zealand Australia Test
एडिलेड। न्यूजीलैंड ने विकेटों के पतझड़ के बीच दिन-रात्रि के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन 94 रन की बढ़त हासिल की।
 
श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रहे न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 116 रन बनाए हैं और मैच रविवार को तीसरे दिन ही नतीजे की ओर बढ़ रहा है।
 
न्यूजीलैंड ने अपने शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं और दिन का खेल खत्म होने पर बीजे वॉटलिंग सात, जबकि मिशेल सेंटनर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
गुलाबी गेंद एक बार फिर बल्ले पर हावी रही। जोश हेजलवुड ने दूधिया रोशनी में स्विंग हो रही गेंद पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। मार्टिन गुप्टिल (17) ने गली में मिशेल मार्श को कैच थमाया और टाम लैथम 10 रन बनाने के बाद विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
 
केन विलियमसन को हेजलवुड की गेंद पर जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और नौ रन बनाने के बाद मार्श की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे।
 
कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (20) को मार्श ने पगबाधा आउट किया, जबकि हेजलवुड ने पर्थ में दोहरा शतक जड़ने वाले रोस टेलर (32) को पैवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 98 रन किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन बनाकर पहली पारी में 22 रन की बढ़त हासिल की। 
 
टीम एक समय 118 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी थी। नाथन लियोन को हालांकि टीवी अंपायर ने रीप्ले में बल्ले के पीछे ‘हाट स्पाट’ में निशान आने के बावजूद नॉटआउट दिया। लियोन ने इसका फायदा उठाकर नेविल के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 74 रन की साझेदारी की। 
 
लियोन हालांकि 34 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। पैर में स्ट्रैस फैक्चर के बावजूद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टार्क ने इसके बाद स्पिन मार्क क्रेग पर लगातार दो छक्के मारे। नेविल आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 66 रन की पारी खेली जबकि स्टार्क 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की ओर से 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट और क्रेग ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। (भाषा)