गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathan Lyon
Written By
Last Modified: पल्लेकल , शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (13:18 IST)

नैथन 200 विकेट लेने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के पहले ऑफ स्पिनर

नैथन 200 विकेट लेने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के पहले ऑफ स्पिनर - Nathan Lyon
पल्लेकल। श्रीलंका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑफ स्पिनर नैथन लियोन ने नया इतिहास रच दिया। वे मुकाबले में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर बन गए हैं।

 
लियोन ने श्रीलंका की पहली पारी में 3 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में मेजबान टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को आउट करके उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। अपना 55वां टेस्ट खेल रहे लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ ही गाले में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 4 स्पिनरों शेन वार्न (708), रिची बेनो (248), क्लेरी ग्रिमेट (216) और स्टुअर्ट मैकगिल (208) ने टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लिए थे लेकिन ये सभी लेग स्पिनर थे। लियोन से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर ह्यूज ट्रंबल थे जिन्होंने 141 विकेट लिए थे। 
 
लियोन ने इस बारे में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहा हूं। यह वाकई मेरे लिए एक विशेष उपलब्धि है। मैं इस उपलब्धि को हासिल करके बेहद गर्व का अनुभव कर रहा हूं। मैं शानदार लय में गेंदबाजी कर रहा हूं और इस मुकाम को हासिल करने से निश्चित रूप से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जीत की लय कायम रखने के इरादे से उतरेगा भारत