मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. N Srinivasan
Written By
Last Modified: दुबई , रविवार, 21 जून 2015 (13:25 IST)

आईसीसी बोर्ड बैठक में भाग लेंगे श्रीनिवासन

आईसीसी बोर्ड बैठक में भाग लेंगे श्रीनिवासन - N Srinivasan
दुबई। एन. श्रीनिवासन को भले ही बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से प्रतिबंधित कर दिया गया हो लेकिन वे इस हफ्ते बारबडोस में होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बोर्ड बैठक में जगमोहन डालमिया की जगह भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं।
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार 24 से 26 जून तक होने वाली इस बैठक के लिए आईसीसी चेयरमैन श्रीनिवासन के नाम का जिक्र बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में किया गया है। श्रीनिवासन आईसीसी के प्रमुख के तौर पर बोर्ड बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
 
आईसीसी बोर्ड बैठक (10 पूर्ण सदस्य और एसोसिएट सदस्यों के 3 चयनित प्रतिनिधि) के सभी सदस्य अपने बोर्ड के चेयरमैन या अध्यक्ष हैं जबकि ग्रेग बारक्ले न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक नामित सदस्य हैं।
 
एसोसिएट और एफीलिएट सदस्यों की बैठक के साथ सोमवार को शुरू हो रही आईसीसी की वार्षिक कांफ्रेंस के 2 दिन बाद आईसीसी की बोर्ड बैठक 24 से 26 जून तक होगी।
 
अभी यह नहीं पता चला है कि मार्च में बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद डालमिया इस बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व क्यों नहीं कर रहे हैं? (भाषा)