गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mushfiqur Rahim, Dhaka, Test match
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 नवंबर 2018 (20:23 IST)

मुशफिकर की रिकॉर्ड पारी से दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश मजबूत स्थिति में

मुशफिकर की रिकॉर्ड पारी से दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश मजबूत स्थिति में - Mushfiqur Rahim, Dhaka, Test match
ढाका। मुशफिकर रहीम टेस्ट इतिहास में दो दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं और उनकी इस पारी की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सोमवार को यहां बड़ा स्कोर खड़ा किया।


मुशफिकर ने नाबाद 219 रन बनाए जिससे बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 522 रन बनाकर समाप्त घोषित की। जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 25 रन बनाए हैं। ताईजुल इस्लाम को हैमिल्टन मास्कादजा (14) को पहली स्लिप में मेहदी हसन के हाथों कैच कराया।

स्टंप उखड़ने के समय ब्रायन चारी दस रन पर खेल रहे थे जबकि डोनाल्ड ट्रिपानो को अभी खाता खोलना है। जिम्बाब्वे दो मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

मुशफिकर ने चाय के विश्राम के बाद ब्रैंडन मावुता की गेंद पर एक रन लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया और इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने।

यही नहीं, मुशफिकर ने बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम लिखवाया। उन्होंने शाकिब अल हसन (217) का रिकॉर्ड तोड़ा। मुशफिकर ने जैसे ही शाकिब के स्कोर को पीछे छोड़ा कप्तान महमुदुल्लाह ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।

मुशफिकर ने अपनी पारी के दौरान मेहदी हसन (नाबाद 68) के साथ आठवें विकेट के लिए 144 की अटूट साझेदारी की जो बांग्लादेश की तरफ से नया रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें
'शटल परी' पीवी सिंधू की नजरें हॉगकॉग ओपन में खिताब पर