गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murli vijay, Team India, Comeback, IPL8,IPL 2015
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (18:01 IST)

मुरली विजय की निगाहें टीम इंडिया में वापसी पर

मुरली विजय की निगाहें टीम इंडिया में वापसी पर - Murli vijay, Team India, Comeback, IPL8,IPL 2015
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दौरे में टेस्ट श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी के लिए तारीफ पाने वाले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि टेस्ट मैचों के बाद टी-20 मैच खेलना ‘कठिन’ है इसके बावजूद उन्हें इसमें खेलना पसंद है।
31 साल के खिलाड़ी ने साथ ही कहा कि टेस्ट टीम में नियमित जगह मिलने से उन्हें क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिली है और उनका अगला लक्ष्य तीनों प्रारूपों में खेलने की राह तलाशना है।
 
विजय ने कहा,‘मैंने अपना करियर इस सोच के साथ शुरू किया था कि मैं ना केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि तीनों प्रारूपों में खेलूंगा। मैं आखिरकार भारतीय टीम में लंबे समय के लिए जगह पाने में सफल रहा और खासकर तीन से चार साल तक टीम से बाहर रहने के बाद इससे मुझे बल्लेबाज के तौर पर मदद मिली।’ 
 
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे विजय ने बताया,‘मुझे नहीं पता कि मुझे अब सीमित ओवर के प्रारूप में खेलने का कब मौका मिलेगा लेकिन मेरा लक्ष्य तीनों प्रारूपों में खेलना है और मैं इसपर काम कर रहा हूं।’ विजय ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर फ्रंट फुट पर अच्छा खेल दिखाकर प्रभावित किया लेकिन अब वह आईपीएल में जोखिम उठाने को मजबूर हैं। उस तरह के आक्रामक खेल से विजय आईपीएल के पहले तीन मुकाबलों में आउट हो सकते थे लेकिन पंजाब के खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें सभी प्रारूपों में ढलने की चुनौती पंसद है।
 
उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल में अब तक मिली दो हार और एक जीत की ओर इशारा करते हुए कहा,‘बात यह है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और अपने खेल को लेकर मुझमें आत्मविश्वास है। प्रारूप ऐसा है कि आपको बड़े जोखिम उठाने होंगे लेकिन मैं एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहा हूं। एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन अब तक मिला जुला रहा है और अब हम एक के बाद एक मैच जीतना चाहते हैं।’(भाषा)