मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murali Vijay, Indian batsman
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2017 (18:03 IST)

मुरली विजय को श्रीलंका श्रृंखला तक फिट होने की उम्मीद

मुरली विजय को श्रीलंका श्रृंखला तक फिट होने की उम्मीद - Murali Vijay, Indian batsman
चेन्नई। भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा है कि खेल से दूर होने से मिले  समय का इस्तेमाल वे अपनी फिटनेस पर कर रहे हैं, क्योंकि उनकी अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने टेस्ट श्रृंखला होगी। कलाई के ऑपरेशन के कारण इंडियन प्रीमियर  लीग के 10वें टूर्नामेंट से बाहर रहे तमिलनाडु के बल्लेबाज विजय अब इससे उबर रहे हैं।
 
विजय ने कहा कि मैं उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं। कुछ और दिन बचे हैं। फिटनेस  को लेकर सर्वश्रेष्ठ स्थिति में होना चाहता हूं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज फिलहाल चेन्नई  में एनसीए के ट्रेनर रजनीकांत के साथ काम कर रहा है और उन्होंने आगामी दिनों में  दोबारा बल्लेबाजी शुरू करने की उम्मीद जताई।
 
विजय ने कहा कि वे (रजनीकांत) रिहैबिलिटेशन को लेकर सर्वश्रेष्ठ में शामिल हैं। मैं  भाग्यशाली हूं कि सही समय पर उनके साथ काम कर रहा हूं। लक्ष्य फिट क्रिकेटर बनने का  है। विजय के बेंगलुरु में एनसीए में कुछ समय बिताने की उम्मीद है, जहां उनकी फिटनेस  परखी जाएगी। भारत को अगले महीने श्रीलंका के टेस्ट दौरे पर जाना है और विजय इसी  श्रृंखला के लिए तैयारी कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मेरा ऑपरेशन हुआ था। उम्मीद करता हूं कि सब कुछ सही रहेगा और मैं  तब तक ठीक हो जाऊंगा। चोट के कारण ब्रेक के लिए मजबूर होने पर विजय ने कहा कि  मुझे अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए अपने और अपनी बल्लेबाजी के बारे में सोचने का  समय मिला। 
 
उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं। मेरा ऑपरेशन हुआ है इसलिए  वापसी में जल्दबाजी नहीं करूंगा। मैं डॉक्टर की सलाह पर काम करूंगा। अब तक 51 टेस्ट  खेलने वाले विजय ने कहा कि वे तीनों प्रारूपों में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। मुझे पता है  कि मेरे पास सभी प्रारूपों में खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने वाला खेल है। इसके लिए  फिटनेस अहम पहलू है और मैं इसी दिशा में काम कर रहा हूं।
 
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा  कि हम जिस तरह खेल रहे हैं उसे देखना बेहतरीन है। यह दबदबा बनाने का हमारा समय  है। चोट के कारण विजय को अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताने का मौका मिल  रहा है, जो व्यस्त कार्यक्रम के कारण आधुनिक क्रिकेटर के लिए संभव नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विंडीज टूर पर नहीं जाने का बुमराह ने किया खुलासा