मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murali Vijay
Written By
Last Updated :कोलंबो , रविवार, 23 अगस्त 2015 (22:37 IST)

मुरली विजय और साहा चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर

मुरली विजय और साहा चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर - Murali Vijay
कोलंबो। भारत को आज बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटों के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी हिस्से से बाहर हो गए। यहां 28 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए नमन ओझा और करुण नायर को इनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि रिद्धिमान साहा और मुरली विजय चोटों के कारण भारत के श्रीलंका दौरे के बाकी हिस्से से बाहर हो गए हैं।’ 
 
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘साहा के दाएं पैर की मांसपेशियों के निचले हिस्से में खिंचाव है और इससे पूरी तरह से उबरने के लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन और स्ट्रैंथ ट्रेनिंग की जरूरत है। विजय की दायीं हैमस्ट्रिंग की चोट दोबारा उभर आई है और इससे पूरी तरह से उबरने के लिए उन्हें स्ट्रैंथ ट्रेनिंग की जरूरत है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने विकेटकीपर नमन ओझा और करुण नायर को इनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है।’ विजय हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर पाने के कारण गाले में पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जबकि मौजूदा दूसरे टेस्ट में उन्होंने वापसी करते हुए शून्य और 82 रन की पारियां खेली। 
 
साहा को भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी। वह पहले पांच रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए और फिर अंतिम सत्र में दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे और 13 रन पर नाबाद रहते हुए वापस लौटे जब भारत ने आठ विकेट पर 325 रन बनाने के बाद दूसरी पारी घोषित की। साहा ने बाद में भारत की दूसरी पारी के दौरान विकेटकीपिंग नहीं की और युवा लोकेश राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाली। (भाषा)